खाद तस्करी पर नही लग रहा लगाम: पुलिसिया रवैया पर लोगो मे चर्चा, जिला और जोनल अधिकारियों का आदेश हवा हवाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

खाद तस्करी पर नही लग रहा लगाम: पुलिसिया रवैया पर लोगो मे चर्चा, जिला और जोनल अधिकारियों का आदेश हवा हवाई


सवादाता:  शिवम पाण्डेय

परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सेवतरी के रास्ते धड़ल्ले सो हो रही खाद तस्करी को रोकने स्थानीय थाना एवं चौकी पुलिस मौन, वही तस्करो का हौसला बुलंदी पर, जिससे तस्करी के मामले में सेवतरी बॉर्डर एरिया नम्बर 1 बन गया है।

विदित हो कि, दशको से चल थे तस्करी को रोकने के जिला एवं जोन स्तरीय अधिकारियों द्वारा आदेश लगातार जारी किए जाते है, मगर भारत नेपाल की बॉर्डर पर तस्करी रोकथाम की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर है उन्ही के बाजुओ के सहारे तस्करी चरम पर चल रही है। जिस कारण भारत नेपाल बॉर्डर का सेवतरी खाद तस्करी के मामले में एक नम्बर पर आ गया है। जिसकी चर्चा पूरे बॉर्डर क्षेत्र सहित जनपद में चल रही है।


जानकारी देते चले कि, यह खाद तस्कर परसामालिक थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पूरी तरह हावी है, इनके हौसले इतने हुलन्द है कि, यह मारने पीटने से भी नही हिचकते, जिस कारण इनके बाइक की स्पीड से राहगीरों की जान पर बनी होते है वही चौकी के सामने  धड़ल्ले से तस्करी होना पुलिसिया कार्य प्रणाली पर संदेह उतपन्न कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.