नेपाल में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की हुई स्थापना, कितना मिलेगा लाभ बना संसय का विषय
संवाददाता:शिवम पांडेय/संजय चौधरी
सोनौली-महराजगंज/बेलहिया-रूपनदेही
भारत नेपाल के बीच मैत्री सम्बन्धों को मजबूती प्रदान करने व आपसी सामंजस को बरकरार रखने को लेकर नेपाल द्वारा बेलहिया में इंटीग्रेटेड चेकपॉइंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हालांकि इस कार्यक्रम में नेपाल सरकार की एक तय सुदा और अपनी सीमा सुरक्षा एवं तस्करी आदि पर अंकुश लगाने सहित भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों व पर्यटकों पर नियंत्रण करना मुख्य उद्देश्य का चर्चा बना हुआ था।
इस बैठक से जुड़ी जानकारी में प्राप्त हुआ कि, अब भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय वाहनों को नेपाल में प्रवेश की बाद इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से एक एलो रंग के कार्ड दिए जाएंगे जिसको दिखाने के बाद ही नेपाल में प्रवेश वैध माना जायेगा, हालाकि इस मामले को लेकर कई समाचार श्रोत बता रहे है कि, नेपाल अपनी सुरक्षा के मानकों को लेकर यह नीति बनाई है जिसमे येलो कार्ड धारक वाहनों को कोई भी सुरक्षा एजेंसी जांच नहीं करेगी। जबकि नियमानुसार नेपाल में प्रवेश के दौरान ही नेपाल कस्टम (भन्सार) पर वाहनों की सभी कागजात की प्रतिलिपि जमा की जाती है।
वही जहां नेपाल के कई संस्थानों के उच्चाधिकारी इस नियम की सराहना कर रहव है वही भारतीय क्षेत्र में नेपाल के इस नए नियम को लेकर सामंजस्य की स्थिति बरकरार है।
जानकारी देते चले कि, नेपाल की दो मुह वाली बात को लेकर भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल की काफी थुथु हो रही है तो कुछ भारतीय मीडिया चन्द रुपये के विज्ञापन को लेकर वाह वाही कर रहे है।
Post a Comment