भीषण गर्मी में विद्युत समस्याओं जूंझ रहा नगर पंचायत सोनौली: जिम्मेदारों की माने तो ओवरलोड है समस्या - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भीषण गर्मी में विद्युत समस्याओं जूंझ रहा नगर पंचायत सोनौली: जिम्मेदारों की माने तो ओवरलोड है समस्या


संवाददाता: शिवम पांडेय
सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल बॉर्डर का सबसे अतिसंवेदनशील बॉर्डर सोनौली में जहां आये दिन में विदेशी घुसपैठ करते हुवे लोग पकड़े जा रहे है, वही रात में बिजली कटौती पर विद्युत कर्मियों पर संदेह की स्थिति उतपन्न करता नजर आ रहा है।

जानकारी देते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के आसपास के रास्तों से उपयोगी सामानों के साथ मानव तस्करी धड़ल्ले से जारी है जिसका सबसे ज्यादा फायदा रात के अंधेरे में उठाया जाता है, सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रति 20 मिनट का 2 हजार से 5 हजार तक होता है (यह समय और परिस्थितियों पर निर्भर करता है) वही विद्युत आपूर्ति ठप होने से नगर के लोगो का भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो जाता है।

बड़े बुजुर्गों की हालात खराब, बच्चो की पढ़ाई बाधित: ओवरलोड का बहाना रोज का


विद्युत कटौती को लेकर बिजली कर्मियों का एक बात बात रटा रटाया जवाब होता है इस समय ओवरलोड चल रहा है, जब कि, निकाय चुनाव के ठीक बाद एक नेता जी ने कहा था करोड़ो रूपये का बजट नगर में आया है 20 से 22 घण्टे का विद्युत आपूर्ति का दावा भी किया गया था, अभी दो सप्ताह पूर्व वही नेता जी ओवरलोड के सवाल पर उनका जवाब था, नगर में सभी ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी बढ़ा दी गई। मगर बिजली कर्मियों की माने तो कोई काम हुआ ही नही। जिस कारण ओवरलोड के वजह से लगातार नगर में फाल्ट की समस्या आ रही।

गर्मी की तपन से बड़े बुजुर्गों एवं बीमार लोगो की स्थिति गंभीर होती जा रही है तो वही देश के भविष्य बालको को पढाई में बिजली कटौती सबसे बड़ी रुकावट बन गई है। जबकि डेरी से जुड़े दुकानदारों को लाइट कटौती से भरी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.