भारत नेपाल अंर्तराष्ट्रीय राजमार्ग सोनौली घण्टो जाम: हॉकी लाठी से लैस ई रिक्शा चालकों ने टेम्पो चालक को घेरा
संवाददाता: शिवम पाण्डेय
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के सोनौली कस्बे में शनिवार की सुबह 9:30 बजे के करीब ई रिक्शा चालक और टैम्पो चालक सवारी भरने को लेकर आपस मे भिड़ गए, जिसके बाद ई रिक्शा चालको ने हाकी डंडों से लैस हो कर रामजानकी चौक पर नेशनल हाईवे पर हंगामा मचा दिया, इस दौरान दर्जनों ई रिक्शा चालकों ने टैम्पो चालक को घेरा बन्दी कर हाथापाई करने लगे जिससे भारत नेपाल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर घण्टो जाम की स्थिति बन गई। शांत वातावरण में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया, हालांकि भीड़ और मौके पर पहुची पुलिस को देख कर ई रिक्शा चालक रफू चक्कर हो गए, जबकि मौके पर एक ई रिक्शा चालक पुलिस के सामने गुण्डई करता नजर आया जिसे पुलिस अपने साथ उठा ले गई।
- भारत नेपाल के नेशनल हाइवे 24 सोनौली में ई रिक्शा चालक स्थानीय पुलिस पर पड़ रहे भारी
- ई रिक्शा चालकों के आतंक से सहमा नगर पंचायत सोनौली
- नाबालिकों के हाथ हैंडल: आखिर कौन है जिम्मेदार: स्थानीय प्रशासन बना मूक दर्शक
मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर स्थित सरहदी कस्बा सोनौली के रामजानकी चौक पर ई रिक्शा चालकों के सवारी भरने पर टैम्पो चालक द्वारा मना करने पर दर्जनों ई रिक्शा चालक हॉकी के साथ नेशनल हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुची सोनौली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि रिक्शा और टेंपो चालक आपस में भिड़ गए थे। हंगामा मचा रहे चार ई रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
अवैध रूप से नियम विरुद्ध चल रहे ई रिक्शा चालकों ने टैम्पो चालक को दौड़ाया, भीड़ और पुलिस देख भागे ई रिक्शा चालक, पुलिस के सामने ई रिक्शा चालकों की गुंडई का सच
नियमो को ताख पर रखते हुवे अतिसंवेदनशील क्षेत्र से देशी विदेशी सवारी उठाना सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान उतपन्न करता नजर आ रहा है
नियमो की धज्जियां उड़ाते हुवे 14 से 17 साल के नाबालिग एवं बिना किसी रोड मैप नियम के धड़ल्ले से अतिसंवेदनशील क्षेत्र से सवारियों को उठाते रहते है जो सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़ा करता है, हालांकि नगर पंचायत सोनौली में टैक्सी स्टैंड कस्बे के बाहर बनाया गया है जहां से टैम्पो एवं अन्य वाहनों द्वारा सवारी उठाया जाता रहा है मगर मनबढ़ एवं दबंगई पर आमादा ई रिक्शा चालक नियमो और सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुवे भारत नेपाल बॉर्डर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र से देशी विदेशी सवारी उठाते है जो सुरक्षा को लेकर संदेह उतपन्न करता है।
व्यापारियों ने बड़ी घटना की आशंका से अपनी दुकान बंद कर दिया
जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालकों की रंगबाजी से कस्बे के व्यापारी भी काफी परेशान है। जबकि सोनौली नागरिक चौकी पुलिस खुली आंखों से पूरा नजारा देखती हैं। चौकी पुलिस के लापरवाही का नजारा देखने को मिला है। ई रिक्शा चालक गोल बंद होकर लाठी डंडे से लैस रामजानकी चौराहे पर पहुंच टैम्पो चालक के आमने-सामने हो गए। राम जानकी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया। बड़ी घटना की आशंका से आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दिया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या पुलिस कर्मियों को बुलाकर चालकों को दौड़ा लिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हंगामा मचा रहे 4 ई रिक्शा चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान करते हुवे कस्बे में शान्ति व्यवस्था बनाई।
Post a Comment