विद्यालय के शिक्षक व सिरोही जिले ने राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्यालय के शिक्षक व सिरोही जिले ने राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया


संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:- संस्थाप्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक खुशवंत कुमार माली ने 34 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का गौरव बढ़ाया।

सिरोही जिले से चार शिक्षकों के दल का चयन राज्य स्तर हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता व प्रशिक्षण  के उपरांत चयन किया गया था। जिसमें समूह से दो शिक्षकों ने आयोजन स्थल महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लक्ष्मी नगर बाडमेर में अपनी प्रस्तुति दी।

सिरोही जिले से दल के दूसरे सदस्य रहे दिनेश माली अध्यापक लेवल-1 केरटाफली ओर रहे। शिक्षकों ने 'मोरिया आछो बोल्यो रे ढलती रात में' पर अपनी प्रस्तुति दे समा बांधा। संस्था प्रधान और स्टाफ सदस्यों ने जिले का मान बढ़ाने पर शिक्षक को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.