शीतलहर की प्रारम्भ में सोनौली के एसएसबी रोड में जला पहला अलाव
सोनौली महराजगंज।
शीतलहर की पहली सुरुआत होते ही सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया, आज पारा 17 से नीचे आ जाने से नगर पंचायत सोनौली के एसएसबी रोड पर नगर का पहला अलाव जलता नजर आया।
जानकारी देते चले कि नगर पंचायत सोनौली के एसएसबी रोड पर सुबह 9 बजे लोगो के ठिठुरते देख लोगो ने सड़क पर अलाव का तत्काल व्यवस्था कर दिया, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले अलाव के आग से शरीर को गर्म करते नजर आएं।
Post a Comment