कोटही माता के नौवें स्थापना दिवस पर भब्य झांकी एवं जागरण कार्यक्रम: जागरण में पहुचे विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने बढ़ाई शोभा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोटही माता के नौवें स्थापना दिवस पर भब्य झांकी एवं जागरण कार्यक्रम: जागरण में पहुचे विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने बढ़ाई शोभा



सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली में स्थित बौद्ध कालीन प्राचीन मंदिर कोटही माता मंदिर परिषर में विशाल भंडारे का आयोजन बिगत कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से किया जाता रहा है, वही बिगत आठ वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा शोभायात्रा एवं झांकी निकाली जाती रही है, इसी क्रम में 6 दिसम्बर 2023 को नौवा स्थापना दिवस के मौके पर विशाल जनसमूह की उपस्थिति में झांकी और शोभायात्रा निकाली गई जो सिद्धपीठ से चल कर त्रिलोकपुर, पहुनी, से कोतवाली होते हुवे गजरजोत से आर्थिक बाजार सोनौली कस्बा से नेपाल बॉर्डर होते हुवे वापसी कोटही माता मंदिर परिषर में समापन हुआ, वही शोभायात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने किया।


शोभायात्रा समापन के बाद मंदिर समिति ने मंदिर परिषर में विशाल भंडारे सहित माता की प्रसंसा में जागरण का आयोजन किया, जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया एवं दीपक बाबा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया, जागरण में भजन गायक प्रमोद चंचल ने माता की स्तुति से शुभारम्भ की।


कोटही माता स्थान पहुचे विधायक ने दीपक बाबा के विशेष आग्रह पर आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां एक धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता व मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, भाजपा आइटी सेल धर्मेन्द्र जायसवाल, निकाय प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णा जायसवाल, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील प्रभारी सन्नी गुप्ता, सूरज जायसवाल, सबरे आलम, अमित त्रिपाठी उर्फ मंटू, राहुल, श्यामसुंदर मद्धेशिया आदि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.