हाई रिजुलेशन कैमरा देख लोगो का जमा जमावड़ा: नजर आएं दर्जनों विदेशी नेपाली महिला पुरुष - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हाई रिजुलेशन कैमरा देख लोगो का जमा जमावड़ा: नजर आएं दर्जनों विदेशी नेपाली महिला पुरुष



सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल के अतिसंवेदनशील कस्बा सोनौली में आज सुबह हाई रिजुलेशन कैमरों के साथ दर्जनों नेपाली चाइनीज जैसे दिखने वाले युवक युवतियों के उपस्थिति से नगर में चर्चा का विषय बन गया।

आज सुबह करीब 9:40 बजे जब मौका पर नेपाली चाइनीज चेहरे मोहरे वालो के पास जब भारतीय मीडिया टीम पहुची तो बताया गया कि, नेपाली मोबाइल टेलीकॉम कंपनी एन सेल के एडवरटाइजिंग के लिए भारतीय सीमा क्षेत्र में शूटिंग करने आये है।

शूटिंग में शामिल टीम ने बताया कि, सुबह 8:30 बजे से हम यहां पर आए है, टीम ने यह भी बताया कि, आज इसके बाद बर्तन गली में भी शूटिंग होना है।

एसएसबी रोड स्थित किराना दुकान पर शूटिंग के बाद खबर लिखे जाने तक टीम बर्तन गली जाने की तैयारी कर रही थी। हालांकि शूटिंग टीम ने यह नही बताया कि, शूटिंग के लक्ष्य और भारत मे आ कर यह शूटिंग क्यो किया जा रहा है।

वही शूटिंग में हाई रिजुलेशन कैमरे, पार लाइट, हाई रिफ्लेक्टर फोग लाइट व सेटेलाइट कैमरा मोनिटरिंग सिस्टम सहित भारी भरकम उपकरण व दर्जनों नेपाली पुरूष व महिलाओं की उपस्थिति के बावजूद स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नही लगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.