मांस मदिरा प्रतिबंधित क्षेत्र हुआ पशुपतिनाथ मंदिर: जानिए आखिर क्यों आया ऐसा निर्णय
काठमांडू नेपाल।
पशुपतिनाथ भक्तो के लिए खुशखबरी: बालाचतुर्दशी पर्व षट्विजरोपन पर्व को ध्यान में रखते हुए काठमांडू प्रशासन ने पशुपतिनाथ के चारों किलों को चिन्हित कर आज से मांस, शराब और नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, ये पदार्थ गौशाला मित्रपार्क रोड से पूर्व की ओर, पशुपति क्षेत्र की पूर्वी सीमा से पश्चिम तक, गौशाला से उत्तर की ओर तिलगंगा चक्र पथ और मित्रपार्क तक व गुहरीश्वरी से दक्षिण में उमाकुंड गौरीघाट सभी क्षेत्रों में प्रतिबंधित हैं।
बालाचतुर्दशी के त्योहार के दौरान सुरक्षा सहित धार्मिक, सांस्कृतिक, गरिमा और पवित्रता बनाए रखने के लिए अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि उन पदार्थों का उत्पादन, बिक्री, परिवहन, भंडारण और उपभोग नहीं किया जा सकता है।
Post a Comment