नेपाल पुलिस की मुहिम में चोरी की भारतीय व नेपाली नम्बर की 23 बाइक और दो कार बरामद आठ गिरफ्तार
महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे रूपनदेही जिले की पुलिस ने एक अभियान चलाकर चोरी की मोटरसाइकिलें जो नेपाल से भारत और भारत से नेपाल में खरीदी और चलाई जा रही थी। उनके गिरोह के आठ सरगनाओं को गिरफ्तार कर 25 वाहन बरामद किया है। जिसमे कार के दोनो वाहनों में चेचिस नम्बर एक है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही ने गुरुवार को भैरहवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और बरामद मोटरसाइकिलों और चोरी और नशीली दवाओं के कारोबार और परिवहन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की घोषणा की। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में शामिल होने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रूपनदेही पुलिस प्रमुख पुलिस अधीक्षक भरत बहादुर वीके ने कहा कि वे चोरी की मोटरसाइकिल को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध के घर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि न सिर्फ चोरी की मोटरसाइकिल की जांच की जायेगी, बल्कि सूचना के आधार पर जिस घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखी गयी है, उसे भी हिरासत में लिया जायेगा।
उन्होंने कहा, ऐसा पाया गया है कि जिले में कमजोर व मजबूत आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के युवा भी चोरी की मोटरसाइकिल चला रहे हैं। चोरी का सामान खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन खरीदते समय सावधानी बरतें। और पहले उसकी पूर्ण जाच करे। उन्होंने कहा कि आज के युवा 10 से 20 हजार में वाहन खरीद ले रहे है।
Post a Comment