नेपाल में हुआ बस दुर्घटना 20 घायल: बर्दिया से दांग जा रही बस तुलसीपुर में पलटी, 20 घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल में हुआ बस दुर्घटना 20 घायल: बर्दिया से दांग जा रही बस तुलसीपुर में पलटी, 20 घायल


नेपाल डेक्स

आज रविवार की सुबह बर्दिया से दांग आ रही एक बस तुलसीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 20 लोग घायल हो गए।

जिला पुलिस कार्यालय डांग के एसपी राम बहादुर केसी ने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे राप्ती राजमार्ग के अमिलिया-तुलसीपुर मार्ग खंड पर तुलसीपुर-13 दामरगांव में एक बस संख्या भें 1 ख 2041 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

'बर्दिया से वनभोज के लिए आ रही बस सड़क किनारे नाले में पलट गई' एसपी केसी ने बताया, 'हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों को घटनास्थल से निकालकर तुलसीपुर प्रांतीय अस्पताल ले जाने का काम चल रहा है. एसपी केसी ने कहा, 'पुलिस टीम अभी मौके पर है, हम बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.