भारतीय ट्रक के चपेट में आने से बेलहिया के युवक की मौत: पुलिस ने ट्रक और चालक को लिया कब्जे में
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय सीमा बेलहिया सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भारत की तरफ आ रही ट्रक के चपेट में आने से बेलहिया नेपाल के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो है, मौके पर पहुची नेपाल सुरक्षा बलों एवं पुलिस ने तत्काल उसे मेडिकल हेतु ले जाया गया, भीम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही भारतीय ट्रक और भारतीय चालक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।
घटना आज शाम 6:30 बजे का बताया जा रहा है, एक भारतीय नम्बर का 10 चक्का ट्रक नेपाल से भारत की तरफ आ रहा था, कि, नेपाल प्रवेश शांति द्वार के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, मृतक की पहचान बेलहिया निवासी मृतक पप्पू खान उम्र 39 वर्ष पुत्र सलीम खान के रूप में हुआ है।
वही जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नम्बर की ट्रक कोल्हुई का बताया जा रहा है, जबकि चालक भारतीय है। चालक और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला कार्यालय गई है, जहा अभियुक्त चालक के ऊपर कार्यवाही की तैयारी चल रही है।
Post a Comment