बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ बाल गोष्ठी का आयोजन
सोनौली महराजगंज।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ग्राम जारा में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ बाल गोष्ठी आयोजन कर किया गया।
बाल संरक्षण कार्यकर्ता सुनील कुमार ने कहा कि बाल दिवस 14 नवम्बर से बाल अधिकार दिवस 20 नवम्बर तक एक सप्ताह प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधि जागरूकता बैठक, रैली, कठपुतली शो, चाइल्ड फ्रेडसीप बन्धन, खेल कुद प्रतियोगिता, मेडिकल कैंप, कैनओपी, हस्ताक्षर अभियान द्वारा बच्चों एवं समुदाय को जागरूक किया जाएगा। और यह कार्यक्रम महाराजगंज जनपद के निचलौल, नौतनवां, मिठौरा ब्लाक के 17 ग्राम पंचायत में संचालित है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि "बच्चे कलाकारों में कलियों की तरह हैं और उनका ध्यान और प्यार से पालन-पोषण किया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य और कल के नागरिक हैं। केवल सही शिक्षा के माध्यम से ही समाज की बेहतर व्यवस्था का निर्माण किया जा सकता है " ग्राम प्रधान सोनी पासवान ने अपने ग्राम पंचायत को बाल हितैषी बनाने का संकल्प लिया। और बाल संरक्षण कार्यकर्ती पुष्पा ने हेल्पलाइन नंबर पर ध्यान आकर्षित किया।
बाल संसद की प्रधानमंत्री ने स्वक्षता एवं सफाई का संदेश दिया। विधालय के प्रधानाचार्य ने नियमित विधालय आने पर बच्चों को प्रेरित किया। जागरूकता बैठक में ग्राम प्रधान सोनी देवी, सुनील कुमार, पुष्पा, बाल संसद के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी रहीमुननिशा, आशा शोभा देवी कार्यकर्ती उपस्थित रहे। एंटी रोमियो टीम कि रितु यादव मौजूद रही।
Post a Comment