रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशों पर सिरोही जिले मे मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित हो रहे है ।इसी के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के द्वारा सप्तरंगी सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय,सिरोही के परिसर में संगोष्ठी, प्रदर्शनी व रंगोली के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। रंगोली में लोकतंत्र में वोट के महत्व के बारे में संदेश दिया गया।इस अवसर पर सीओ स्काउट एम.आर वर्मा ने निष्पक्ष व किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व पर जानकारी देते हुए 25 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
केन्द्रीय संचार ब्यूरों, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने कहां कि विधानसभा चुनाव 2023
मे सिरोही का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदाता 25 नवंबर को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के साथ अपने घर के अन्य सदस्यो व प्रवासियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में रंगोली के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को केंद्रीय संचार की ओर से पुरस्कार में साहित्य की पुस्तक भेट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में स्काउट मास्टर गोपाल सिंह राव,गाइडर शर्मिला डाबी, व्याख्याता राजेंद्र कोठारी,कल्पना चौहान इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।
Post a Comment