कबूतरबाजी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दूपिपरा निवासी राजकुमार प्रजापति विगत दो तीन वर्षों से विदेश भेजने का काम करता था। अधिकतर लोगों को वह फर्जी वीजा देकर मोटी रकम ऐंठ लेता था।
इस संबंध में सिद्धार्थनगर कुशीनगर एवं देवरिया जिले के लगभग 20 से अधिक लोगों से वह मोटी रकम ऐंठ लिया था और लोगों को चिकनी चुपड़ी बातें करके उलझाए रखता था बीते एक माह से उक्त जिलों के कई लोग भिटौली थाने के चक्कर लगाते हुए देखते मिले। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के दिशा निर्देश में चिन्हित कबूतरबाजों में से एक राजकुमार प्रजापति को गोपाला पुलिया के पास से 8 नवंबर की शाम लगभग 7:00 बजे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।।
थाना अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि राजकुमार को काफी दिनों से तलाश थी इसके खिलाफ कई लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है 8 नवंबर की शाम 7:00 बजे मुखबिर की सूचना पर गोपाला से गिरफ्तार कर लिया गया। आज उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे चालान कर दिया गया।
Post a Comment