Bhaitika Special Report in Nepal: काष्ठमण्डप में अंजली दीदी 200 भाइयो को लगाई भाइटिका - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Bhaitika Special Report in Nepal: काष्ठमण्डप में अंजली दीदी 200 भाइयो को लगाई भाइटिका


भाइटिका स्पेशल काठमांडू नेपाल डेक्स।

अंजली मस्के Anjali Maske (Anjali Didi) (अंजलि दीदी) ने काठमांडू के वसंतपुर में काष्ठमंडप में उन भाइयों को भाइटिका लगाया जिनकी बहनें नहीं हैं।

वर्ष 2055 से सामूहिक भाईचारा का संदेश देने वाली अंजली दीदी ने आज बुधवार को करीब 200 भाइयों को सात रंगों का टीका और मखमली माला पहनाई।

काष्ठमंडप के मरू सातताल में अंजली बहन से टीका लेने के लिए विभिन्न आयु वर्ग के भाई-बहन एकत्र हुए थे। अंजली ने बताया कि लकड़ी के मंडप में सामूहिक टीका के लिए 150 से अधिक मंडप बनाये गये हैं, उनका कहना है कि जिन भाइयों की बहनें नहीं हैं उनका माथा सूना न रहे इसलिए उन्होंने भाई टीका लगाया है।

अंजली ने बताया कि वह लगातार 25 वर्षों से इस स्थान पर सामूहिक भाइटिका का आयोजन करती आ रही हैं और उन्होंने कहा कि वह इस वर्ष भी उसी सम्मान, प्रेम और निस्वार्थ भावना के साथ भाइटिका आयोजित करके अव बहुत खुश हैं। अंजली दीदी ने अपने भाई-बहनों को एक विशेष उपहार दिया जो 25 वर्षों तक उनके साथ पर्व पर टीका लगाते रहे।

काठमांडू के मारू निवासी नरेश श्रेष्ठ अंजली दीदी के साथ सात रंग का टीका लगाकर खुश थे। उन्होंने कहा कि वह अपने बहन के साथ अंजली बहन के साथ टीका करने आएं थे ताकि उसका माथा सूना न रहे और तिहाड़ पर उसका दिल उदास न हो, बहन अंजली ने मंडप में बैठे भाई-बहनों को सप्तरंगी टीका, माला और सगुन भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.