नवागत डीएम महराजगंज और एसपी ने किया सरहद का दौरा: कहा..अवैध घुसपैठ, तस्करी पर लगाएं पुर्ण लगाम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नवागत डीएम महराजगंज और एसपी ने किया सरहद का दौरा: कहा..अवैध घुसपैठ, तस्करी पर लगाएं पुर्ण लगाम


सोनौली महराजगंज।

जिले के नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने भारत नेपाल की सोनौली सींमा का दौरा किया और दोनो अधिकारियों ने सींमा की सुरक्षा को लेकर बारीकी से सुरक्षा बलों सहित अन्य एजेंसियों से जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी और एसएसबी चेक पोस्ट के अधिकारियों से सवाल किया जिस रास्ते से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है आप लोग के पास सुरक्षा के क्या प्रबंध है। वहाँ तैनात एस एस बी के जवानों ने बताया की सीसीटीवी कैमरा से हर आने जाने वाले यात्रियों की निगरानी की जाती है। साथ ही आने जाने वालों की पहचान, खुफिया तंत्र मजबूत आदि सींमा पर पूरी तरह मुस्तैद है।

बाद मे जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिया की सींमा पर अवैध घुसपैठ, तस्करी पूरी तरह रुकनी चाहिए। सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए चाहिए वह हर समय तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.