सोनौली बॉर्डर: नेपाली ग्राहकों की भरमार, तस्कर हो रहे मालामाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर: नेपाली ग्राहकों की भरमार, तस्कर हो रहे मालामाल


सोनौली महराजगंज।

हिन्दू पर्व व भारत के प्रमुख त्योहार के रूप में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है, वही भारतीय परंपरा से ओतप्रोत भारत के पड़ोसी व हिन्दू बहुलता वाले देश नेपाल में यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस त्योहार में हिन्दू अपने देवी को प्रसन्न करने व उनसे मनवान्छित फल मिलने की कामना करते है, हिन्दू जनमानस पर्व त्योहार के मौके पर नजदीक बाज़ारो से जमकर खरीदारी करते है, वही इस मौके को स्वर्णिम अवसर मानकर तस्करी में संलिप्त तस्कर सोनौली में सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे है।

त्यौहारी सीजन शुरू होते ही सरहदी बाजार सोनौली में जहां आम लोग अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करने पहुचते है वही इन्ही आम लोगो के बीच तस्कर भी भजाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते है, शारदीय नवरात्र के आज चौथे दिन सोनौली के कारोबार में भारी उछाल देखा जा रहा है, कपड़ा से लेकर पूजन सामग्रियों सहित प्रतिबंधित चीनी की भी तस्करी चरम पर हो रही है

जानकारी देते चले कि, बीते छ माह से सोनौली का व्यापार पूरी तरह प्रभावित था, मगर शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस से ही नगर में नेपाली ग्राहकों की भारी उपस्थिति ने सोनौली के कारोबार को पंख लगा दिया, वही आम लोगो के बीच तस्करी में संलिप्त तस्करों के गिरोह भी सक्रिय हो गए जो निजमर्रा सहित प्रतिबन्धित सामानों को भी तस्करी के माध्यम से नेपाल पहुचा रहे है।

बिगत तीन दिन में भैरहवा के एक गोदाम मे सैकड़ो टन चीनी जमा हो गया, हजारों बोटी चावल की खेप नेपाल पहुच गई, भैरहवा से लेकर बुटवल एवं कपिलवस्तु व पकड़ी सहित अमूवा, छपिया, बेथरी में तस्करी का सामान डंप किया गया है। तस्करी में संलिप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे त्योहारी सीजन में मौका मिलता है तो यह मौका कैसे चूके, वही सुरक्षा के सवाल पर एक तस्कर ने नाम ना बताने के शर्त पर बताया कि, बॉर्डर पर सोनौली, तिवारी फरेनिया बाजार सहित भगवानपुर, खनुवा, डाली में सभी तस्करों से लाखो रुपये का पुलिस से लाइन बंधा हुआ है, वही एक अन्य तस्कर से जब बात किया गया तो उसने बताया कि, एक बार मे हफ्ता 2000 देते है, उसके बाद 10 दिन तक काम बिना रोक टोक चलता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.