सोनौली: दो आरोपियों की जिलाबदर की हुई कार्यवाही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: दो आरोपियों की जिलाबदर की हुई कार्यवाही



सोनौली।महराजगंज
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि 
सुनील यादव पुत्र प्रेम यादव निवासी वार्ड नं0 (03) शास्त्री नगर टोला सियरहिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 22 वर्ष और गोरख विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं0 (03) शास्त्री नगर टोला सियरहिया थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 40 वर्ष के सम्बन्ध मे 06 माह के लिये जिला बदर आदेश निर्गत किया गया दोनो को पुलिस अभिरक्षा में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.