सोनौली में हाई लेबल बैठक: अतिक्रमण और जाम को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों की हुई उपस्थिति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में हाई लेबल बैठक: अतिक्रमण और जाम को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों की हुई उपस्थिति


अतिक्रमण और जाम को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों की हुई बैठक


सोनौली महराजगंज।

कस्बे में जाम अतिक्रमण को लेकर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व के सभी विभागीय अधिकारियों और व्यापारियों के एक बैठक नगर पंचायत कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें कस्बे में जाम से निजाद पाने के लिए प्राइवेट पार्किंग अतिक्रमण को हटाना नगर को स्वच्छ रखने का निर्णय लिया गया।


रविवार की शाम एसडीएम नौतनवां मुकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नौतनवां आभा सिंह, कस्टम अधीक्षक एसके पटेल, सहायक कमांडेंट अमित कुमार सिंह , ईओ सोनौली राहुल यादव, कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी अंकित सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों की एक बैठक नगर पंचायत कार्यालय में हुई। जिसमें जाम व अतिक्रमण सहित कई बिंदुओं पर वार्ता हुई। त्योहारी सीजन शुरू होने से सोनौली में जाम लगातार लगना शुरू हो गया है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने इस समस्या को समय रहते निजात दिलाने के लिए सोनौली में एक प्राइवेट पार्किंग की तलाश शुरू कर दिया है।


नगर में बाइक कार पार्किंग स्थल की तलाश व पार्किंग स्थल को चिन्हित करने पर विचार बना, बैठक में अधिकारियों ने व्यापारी बन्धुओ से अपील किया कि, नजदीक के व्यापारी अपने वाहनों को दुकान के सामने ना लगाएं, सड़क और नाली को पूर्ण रूप से खाली रखे, जिससे पैदल आने जाने लोगो को सुगमता हो सके। एवं दिखने में भी अच्छा लगे। अधिशासी अधिकारी राहुल यादव और चेयरमैन सोनौली हबीब खान को पार्किंग, जाम, अतिक्रमण सहित स्वच्छता सम्बंधित कार्यों को निपटान कराने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष बबलू सिंह, युवा समाजसेवी सोनू साहू, संतोष अग्रहरी, रमेश गुप्ता, विजय रौनियार, रवि वर्मा, कृष्णा अग्रहरी, रामानंद रौनियार , सभासद राजकुमार नायक, कमरुद्दीन शेख सहित नगर के भारी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.