नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव खनुवा में सोनौली पुलिस ने गस्त के दौरान नेपाली शराब बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्राम सभा बजरडीहवा के निकट गस्त के दौरान एक युवक नेपाल की तरफ से आता दिखाई दिया जांच के दौरान उसके बैग से 75 शीशी नेपाली शराब बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अली हसन निवासी मधुबन नगर नौतनवां बताया। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चलान किया गया।
Post a Comment