व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा
नौतनवा महराजगंज
स्थानीय नगर में हो रही चोरी और साइबर क्राइम के सम्बंध में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि के नेतृत्व व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां आभा सिंह से भेंटवार्ता कर नगर में हो रही चोरी की घटनाएं एवं साइबर क्राइम सहित बिगत कुछ महीनो से दुकानों व मकानों में लगातार चोरी बढ़ की घटनाओं को लेकर नगर की समस्याओं से अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने कहा कि, इस दिशा में प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है पीड़ित का एफआईआर करने में हिला हवाली किया जाता है जिससे अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है, व्यापार मंडल प्रतिनिधि की समस्याओं को सीओ ने चोरी व साइबर क्राइम अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस प्रशासन पीड़ित की मदद करने में घटनाओं में पर्दाफाश करने के साथ अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने का अश्वासन दिया।
इस दौरान विजय वर्मा अनिल श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, संत जायसवाल, सचिन जायसवाल, किशन खेतान, रमेश जायसवाल, गौतम जायसवाल, उमाकांत मद्धेशिया, वीरेंद्र जायसवाल, दिनेश वर्मा, अरविंद वैश्य सहित व्यापारी आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment