धोबी अंकल प्रतिष्ठान का नौतनवा में हुआ भब्य शुभारम्भ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

धोबी अंकल प्रतिष्ठान का नौतनवा में हुआ भब्य शुभारम्भ


नौतनवा महराजगंज।

नगर पालिका नौतनवा नगर में धोबी अंकल ड्राइक्लीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ सम्पन्न हुआ, प्रतिष्ठान का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में पहुचे सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रखर नेता दीपक बाबा का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

बताते चले कि, नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में धोबी अंकल ड्राइक्लिनर्स के उद्घाटन समारोह में पहुचे दीपक बाबा का उनके शुभचिंतकों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया, वही इस मौके पर दीपक बाबा ने कहा कि, नौतनवा में खुला प्रतिष्ठान धोबी अंकल ड्राइक्लिनर्स एक नया आयाम तय करेगा।

इस मौके पर नौतनवा नगर में सोनौली के सबसे लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता व वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाबा के समर्थकों की भारी संख्या इस अवसर पर देखने को मिली।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.