राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का आयोजन सम्पन्न
संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि उप तहसीलदार नारायण लाल देवासी रहे एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगवाना राम मीणा ने की। सर्वप्रथम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक भूपेंद्र कुमार पुरोहित द्वारा किया गया।
स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तेने कहिए ,राम धुन व सर्व धर्म प्रार्थना का गान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा नाटक, गीत एवं भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
उप प्रधानाचार्य विजय कुमार माली ने गांधी जी के जीवन दर्शन और राष्ट्रीय आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
व्याख्याता प्रताप राम प्रजापत द्वारा गांधी जी के जीवन दर्शन पर सुंदर गायन वादन प्रस्तुत कर सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
उप तहसीलदार नारायण लाल देवासी द्वारा महात्मा गांधी द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान व स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न घटनाओं के माध्यम से बालकों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
व्याख्याता गणेश राम पुरोहित ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय विज्ञान मेले के अंतर्गत सेमिनार प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की बालिका हर्षिता रावल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्था प्रधान द्वारा मोमेंटो एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य भगवाना राम मीणा द्वारा छात्रों को अपने जीवन में अहिंसा, त्याग ,स्वालंबी जैसे गुणों को अपने जीवन में अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया व सभी का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर वी. साधना,चुन्नीलाल चौधरी,अनिल कुमार बेरवा, रामलाल पटेल, मंतोष कुमार, दशरथ कुमार, शिवलाल लक्ष्मण दान चारण ,किशन लाल, विवेक कुमार, देवेंद्र कुमार, राजवीर सांवरिया, मनोज कुमार, पारस कुंवर,मनीषा कालमा,सुरेंद्र सिंह, अमराराम मेघवाल, खीम सिंह देवड़ा, विमला, सोहनलाल सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post a Comment