रोजगार मेला गोरखपुर के लिए नगर पंचायत द्वारा निःशुल्क बस सेवा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रोजगार मेला गोरखपुर के लिए नगर पंचायत द्वारा निःशुल्क बस सेवा


“Madan mohan malviya Engineering College gorakhpur employment fair”


सोनौली महराजगंज।

शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए आदर्श नगर पंचायत सोनौली ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक अनूठा पहल करते हुवे नगर पंचायत सोनौली के बेरोजगार शिक्षित युवाओ के लिए नगर से गोरखपुर कॉलेज तक निःशुल्क बस सेवा दे रही है। जिसमे रविवार की सुबह 8 बजे स्थानीय छात्रों को बस गोरखपुर मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज लेकर जाएगी।

मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला,
125 कंपनियां खोलेंगी रोजगार का द्वार

33843 रिक्तियों पर होंगी भर्तियां, बड़ी बड़ी कंपनियां आएंगी रोजगार मेले में


नगर पंचायत सोनौली ने नगर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्धता को लेकर दृण संकल्पित नजर आ रहा है, ऐसा नगर में पहली बार हो रहा है जब कोई नगर पंचायत प्रशासन अपने नगर के युवाओ के लिए स्वयं ही सारा व्यवस्था देख रहा है।

नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 2 चंद्रशेखर नगर सभासद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने बताया कि, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है, ऐसे में नगर के युवाओ को वहां तक पहुचाने के लिए नगर पंचायत ने निःशुल्क बस सेवा यात्रा प्रदान कर रही है। जिसमे कक्षा 12वी, BA, MA, बीटीसी या डिप्लोमा डिग्री, पॉलिटेक्निक, आईटीआई  इत्यादि की पढ़ाई जिनकी पूरी हो गई हो और नौकरी नही मिली हो ऐसे लोगो को मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में लगने वाले रोजगार मेले तक पहुचाने का काम नगर पंचायत सोनौली कर रही है।

रोजगार मेले में कंपनियों की तरफ से दर्शाई गई रिक्तियों के अनुसार कक्षा आठ उतीर्ण से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर तथा सामान्य हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं


सभासद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन रविवार 22 अक्तूबर 2023 को होना है, जिन युवाओ को रोजगार मेले में जाना है वह सुबह 8 बजे नगर पंचायत सोनौली कार्यालय समय से उपस्थित होकर अपना स्थान बना ले, यह भी जानकारी दी गई कि, आने जाने का सारा खर्च नगर पंचायत सोनौली वहन करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.