साहसिक शिविर में लिया भाग
संवाददाता रणजीत जीनगर
पाली:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के49 वे नेशनल एडवेंचर शिविर कुर्सिओंग (पश्चिम बंगाल) में मारवाड़ जंक्शन के स्काॅउटर लक्ष्मण कुमार, बाली के कुशालराम,मनोहर लाल ने भाग लिया। अलग अलग राज्य से हरियाणा, गोवा, वेस्ट बंगाल, और राजस्थान के 186 स्काउट ने हिस्सा लिया जिसमें माउंटेन ट्रैकिंग बीएसएफ कैंपस तक, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, साइक्लिंग, रोप वे चढ़ाई, ट्री टॉप रोप, जिप लाइन, आदि साहसिक गतिविधियां करवाई गई और राष्ट्रीय पर्वतारोही संस्थान में भ्रमण करवाया गया कैंप के अंतिम दिवस पर कैंप एलओसी द्वारा सार्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया लक्ष्मण कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड़ा दुर्जन ( मारवाड़ जंक्शन), मनोहर लाल महात्मा गांधी स्कूल बाली, कुशालराम राजकीय उ.प्र.विद्यालय पैनेतरा,में कार्यरत हैं । ये जानकारी स्थानीय संघ शिवगंज के सचिव रमेश चंद्र आगलेचा ने दी।
Post a Comment