गाँधी जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संवाददाता रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा मे गाँधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गाँधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए सर्व धर्म प्रार्थना सभा, गाँधी जयंती का प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तैने कहिए ---प्रस्तुति के साथ आरम्भ किया! इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य शैतान सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डासूराम, उप्रधानचार्य श्रीमती आशा महाना, व्यख्याता भरतकुमार राज पुरोहित, प्रशांत माली, ईश्वरसिंह, शंकर लाल, प्रकाश कुमार, मधुबाला पटेल, अर्चना गुप्ता, वरिष्ठ सहायक हनुमान प्रसाद ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से संबंधित प्रेरणात्मक उदभोधन प्रस्तुत कर छात्रों को अपने जीवन मे उतारने के लिए प्रेरणा दी, राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स ने कार्यक्रम मे अपने विचार प्रस्तुत किए हिना प्रजापति, रुचिका, देविका, गरिमा वैष्णव, गट्टू कंवर, तेजल, ईशा कुमारी ने गाँधी जी से संबंधित अहिंसा, स्वच्छ्ता कार्यक्रम पर अपनी बात रखी!
Post a Comment