अतिरिक्त निदेशक में किया आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अतिरिक्त निदेशक में किया आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही -जिला मुख्यालय स्थित सिरोही राजकीय आयुष चिकित्सालय एक छत सिरोही का संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर आरके श्री वैष्णव ने निरीक्षण किया। अधिकारी ने चिकित्सालय की संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया । संभागीय अतिरिक्त निदेशक वैष्णव ने मौके पर उपलब्ध औषधियों के रिकॉर्ड एवं औषधियों की जांच की ।जांच में औषधालय की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई । निरीक्षण के दौरान औषधालय प्रभारी डॉक्टर अंजु बबेरवाल एवं परिचारक खेताराम मीणा उपस्थित रहे ।डॉक्टर अंजु बबेरवाल ने बताया कि इस औषधालय में जरावस्था ,महिलाओं से संबंधित एवं समस्त रोगों की औषधियां एवं परामर्श उपलब्ध है ।आयुर्वेद की औषधियां बिना किसी नुकसान के बहुत उपयोगी है इसलिए जिले के वासियों को इसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.