पांच नामदज सहित 15 अज्ञात पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पांच नामदज सहित 15 अज्ञात पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

   
भैया फरेंदा से डाक्टर सनाउल्लाह खां की रिपोर्ट      

महराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फरेंदा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।  फरेन्दा कोतवाली में 4 अक्टूबर को अपराध संख्या 417/23 धारा 147, 323, 324, 352, 307भादवि० के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बारातगाड़ा टोला  कुशहवा जनपद महाराजगंज निवासी आशुतोष सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह ने अपने दिए गए तहरीर में उल्लेख किया है कि महदेवा निवासी शुभम त्रिपाठी के साथ करहिया भट्ठे पर गया हुआ था। इसी दौरान ग्राम सभा खजुरिया निवासी शिवा यादव पुत्र कपिल देव यादव, शुभम यादव उर्फ गब्बर यादव पुत्र कपिल देव यादव, गोलू पासवान पुत्र अज्ञात, इरशाद पुत्र अज्ञात सभी ग्राम सभा खजुरिया, कोतवाली फरेंदा निवासी सहित 15 अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार एवं कट्टे के साथ जानलेवा हमला कर दिया।

आशुतोष ने बताया कि, किसी तरह से दोनों लोगों ने भाग कर जान बचाई। आशुतोष ने कहा कि यह लोग जान से मारने की नियत से हमला किए थें। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फरेन्दा, बनकटी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है।

उक्त मामले में पूछे जाने पर फरेंदा कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर ली गई, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.