CM CITY: गोरखपुर एयरपोर्ट पर नेपाल जासूस लेकर पहुचा कारतूस बरामद, सोनौली बॉर्डर पर मचा हड़कंप
एसएसबी के सभी उपकरण हुवे फेल सीमा पार हुआ कारतूस सहित नेपाली आर्मी का जासूस
एक एक शख्स की आईडी जांच, बैग जांच होने के बावजूद नेपाली एक्स जासूस के बैग में कारतूस लेकर भारतीय एयरपोर्ट गोरखपुर पहुचा
एसएसबी की बड़ी लापरवाही, स्कैनर मशीनों एवं बॉडी डिटेक्टर बने दिखावा, नेपाली आर्मी का जासूस पहुचा गोरखपुर
एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने इस मामले को लिया गंभीरता से, मांगा सुरक्षा की विस्तृत रिपोर्ट
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
भारत नेपाल सीमा पर अब तक जिन तस्करी की चर्चा ए आम थी उससे ऊपर निकलते हुवे अब नेपाल सीमा से तस्करी द्वारा कारतूस आने के मामले को लेकर एडीजी गोरखपुर ने गंभीरता से इस मामले को लेकर सीमा पर सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल पर एक बार फिर एडीजी ने पत्र लिखकर सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीमा पर एसएसबी द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ गिरफ्तार नेपाली के पूर्व सैनिक जासूस कृष्णा पौडेल ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह सोनौली के रास्ते गोरखपुर आया है। वही गोरखपुर एयरपोर्ट सुरक्षा बलों की जांच में नेपाली एक्स आर्मी के बैग से कारतूस बरामद होने के बाद बार्डर पर बरती जा जा रही चौकसी पर बड़े सवालिया निशान खड़े हो गए है, वही उसके पास से मिले नेपाल सेना के अधिकारिक पत्र से ज्ञात होता है कि, वह 2009 में नेपाल के सैन्य खुफिया बटालियन में शामिल हुआ था।
ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भी सुरक्षा घेरा तोड़कर सिद्धार्थनगर के खुनुआ बार्डर से भारत में दाखिल हो गई थी। इसके बाद सीमा पर सुरक्षा को बढ़ाए जाने के दावे किए गए थे।
जानकारी के मुताबिक सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा एक एक व्यक्ति की कड़ी जांच व आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस सोनौली बॉर्डर से चिड़िया भी पर नही मार सकती ऐसे में इस बॉर्डर से नेपाली सेना का जवान कृष्णा गोरखपुर के एयरपोर्ट तक कारतूस लेकर कैसे चला आया, इससे आसानी से पता चल सकता है कि सुरक्षा को लेकर कितनी चौकसी बॉर्डर पर बरती जा रही है।
वही अब सोनौली बॉर्डर की सुरक्षा घेरा तोड़ गोरखपुर एयरपोर्ट तक नेपाली एक्स आर्मी का जासूस के पहुचने वगोरखपुर एयरपोर्ट सुरक्षा बलों की जांच में उसके बैग से कारतूस बरामद होने पर एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सीमावर्ती जिले के एसपी को सुरक्षा को लेकर पत्र भेजा है। दरअसल, नेपाल बॉर्डर से आए दिन तस्करी के मामले सामने आते है, लेकिन अब कारतूस आने को सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है, जो पूरे प्रदेश सहित देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
कौन है यह नेपाल का एक्स आर्मी जेम्स बॉन्ड
आधिकारिक पत्र से ज्ञात होता है कि, कृष्णा पौडेल ने 2 फरवरी 2009 से नेपाली सेना (सैन्य खुफिया बटालियन) में सेवारत था, पत्र से ज्ञात होता है कि, 18 अगस्त 2019 को ग्रेच्युटी पर इस्तीफा दे दिया था। वही 10 वर्षो की नेपाल सैन्य खुफिया बटालियन में सेवा देने के पश्चात बिगत पांच वर्ष बाद भारतीय सीमा में कारतूस के साथ गिरफ्तारी पर संदेह उतपन्न हो रहा है।
कृष्णा पौडेल पुत्र दल बहादुर पौडेल,पाल्पा, पिपलडंडा -3 निवासी नेपाल सैन्य खुफिया बटालियन में अपने सेवा अवधि के दौरान उच्चतम स्तर की पेशेवर क्षमता और सराहनीय कार्य नैतिकता का प्रदर्शन किया था। पत्र से ज्ञात होता है कि, कृष्णा पौडेल का सेना के रिकॉर्ड के मुताबिक उनकी जन्मतिथि 22 सितंबर 1988 है।
Post a Comment