मां बेटी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा -- पानी में डूबने से हुई थी मां बेटी की मौत
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई टोला बड़हरा में एक पोखरे से मां बेटी का शव उतारते हुए पुलिस ने शनिवार की दोपहर अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज था। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक पानी में डूबने से हुई थी दोनों की मृत्यु
उक्त गांव निवासी साधू की दूसरी शादी 4 माह पूर्व बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासिनी लाली के साथ हुआ था। लाली के पास 2 वर्ष की बच्ची अंशिका भी थी। लाली अपने पति के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रही थी।
इसी दौरान रोजी-रोटी के सिलसिले में साधू पंजाब कमाने चला गया। शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे लाली अपने 2 वर्ष की बेटी के साथ अचानक घर से गायब हो गई। दोपहर में गांव के स्थित पोखरे में उसका और बेटी का शव उतारते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा हालांकि सुबह से ही लाली के ससुर प्रहलाद अपनी बहू को ढूंढ रहे थे किंतु वह नहीं मिली थी।
मां बेटी की मृत्यु की खबर क्षेत्र में आगे की तरह फैल गई थी। ससुर की सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकलवाया था तथा अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया था। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के मुताबिक पानी में डूबने से मां बेटी की मौत हुई थी।
Post a Comment