दो दिवसीय एथलेटिक्स खेल में नौतनवा इंटर कॉलेज बना चैंपियन
प्रतिनिधि: नौतनवा महराजगंज।
तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स खेल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन नौतनवा इंटर कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें नौतनवा इंटर कॉलेज बना चैंपियन।
नौतनवा इंटर कॉलेज खेल मैदान में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज बृहस्पतिवार को फाइनल में सीनियर वर्ग में नौतनवा इंटर कॉलेज प्रथम, विवेकानंद इंटर कॉलेज धुसवाकला द्वितीय एवं मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा तृतीय स्थान रहा वही जूनियर वर्ग में नौतनवा इंटर कॉलेज प्रथम स्थान, सरदार पटेल इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर द्वितीय स्थान, मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विक्की प्रथम, राकेश यादव द्वितीय, नीरज वर्मा तृतीय स्थान रहे और 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नीलम प्रथम , निशा द्वितीय, अनुसूईया तृतीय स्थान। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अजय गुप्ता प्रथम स्थान, सुमंत यादव द्वितीय स्थान, वैभव पाठक तृतीय स्थान।
बालिका वर्ग 200 मीटर में नीलम प्रथम, अनुसूईया द्वितीय, लक्ष्मी तृतीया, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग से उमेश यादव प्रथम, विकास प्रजापति द्वितीय, अजय गुप्ता तृतीय स्थान ।वहीं बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, साक्षी द्वितीय, राधा तृतीया स्थान प्राप्त किया।
800 मी बालक वर्ग में शैलेश यादव प्रथम, कन्हैया लाल यादव द्वितीय, शैलेश यादव तृतीय स्थान, बालिका वर्ग में 800 मीटर में खुशबू प्रजापति प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, विंध्यवासिनी तृतीय स्थान।
3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शैलेश यादव प्रथम, अजय गुप्ता द्वितीय, सोनू यादव तृतीय, बालिका वर्ग में खुशबू प्रजापति प्रथम, खुशबू चौधरी द्वितीय, राधा तृतीया, जैवलिन थ्रो में बालक वर्ग रवि किशन प्रथम, मिथिलेश द्वितीय, आनंद चौहान तृतीय स्थान
बालिका वर्ग में जवेलियन थ्रो में करीना प्रथम ,मतीउन निशा द्वितीय ,खुशबू प्रजापति तृतीय स्थान। लंबी कूद बालक वर्ग में वैभव पाठक प्रथम, शोएब द्वितीय , कृष्ण कुमार तृतीय । बालिका वर्ग लंबी कूद में रोशनी चौरसिया प्रथम, नीलम द्वितीय, प्रतीक्षा पटवा तृतीय । डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग से आकाश चौरसिया प्रथम ,मोहम्मद साहिल द्वितीय स्थान, विवेक यादव तृतीय । डिस्कस थ्रो में बालिका वर्ग में करुणा प्रथम , काजल द्वितीय , नीरज तृतीय ।हैंगर थ्रो में बालक वर्ग से सुरजीत चौधरी प्रथम ,अमरेश द्वितीय , ऋषभ यादव तृतीय।
बालिका वर्ग से कल्पना प्रथम स्थान ,संजना द्वितीय , नीरज तृतीय स्थान। ऊंची कूद में बालक वर्ग में शोयब प्रथम, कृष्ण कुमार द्वितीय , कन्हैया यादव तृतीय ।ऊंची कूद में बालिका वर्ग में मतीउन निशा प्रथम , मनीषा द्वितीय , सोनम यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को नौतनवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जगदीश यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
नौतनवा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जगदीश यादव ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल आपसी मेल मिलाप से खेलना चाहिए। आए हुए तहसील अस्तर के सभी खिलाड़ियों व स्कूल के अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी।
Post a Comment