नेपाल: चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कैसिनो व पर्यटन से जुड़े तंत्र बॉर्डर पर लांच
👉 भारतीय सीमा क्षेत्र के सोनौली में हो रहा नेपाल पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार
👉 बेलहिया भंसार तक रिसीव करने आ रही कैसिनो और होटल के वाहन
👉 भारतीय क्षेत्र में एजेंट सक्रिय, गोरखपुर तक चल रहा कम्युनिकेशन
सोनौली महराजगंज।
भारत का पड़ोसी व मित्र राष्ट्र के रूप में विश्व प्रख्यात नेपाल में यथा स्थिति डवाडोल हो गई है, नेपाल में आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने के कारण नेपाल का होटल और रेस्तरा सहित पर्यटन कारोबार पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, यथा स्थिति नियंत्रित करने के लिए अब नेपाल कारोबारियों ने अपने पर्यटन से जुड़े तंत्रो को सोनौली बॉर्डर पर तैनात कर दिया है।
“नेपाल कैसिनो में रोजाना करोड़ो रूपये भारतीय मुद्रा के कारोबार को लगा चपत”
कोरोना काल से नेपाल की स्थिति धीरे धीरे कमजोर होती चली जा रही थी, स्थिति भुखमरी, बेरोजगारी, तक पहुच गई है, आज का नेपाल आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है, पहले (2019) तक जहा रोजाना करोड़ो रुपये भारतीय मुद्रा नेपाल के कैसिनो में बहाया जाता रहा वही बहुतयात कैसिनो की स्थिति दिवालिया होने के कगार तक पहुंच गया है, आर्थिक समस्याओं से निदान पाने व भारतीय जुवाडियो को नेपाल कैसिनो तक पहुचाने के लिए अब नेपाल कैसिनो संचालकों ने एक नया तरीका ईजाद कर लिया है।
कैसिनो संचालकों ने भारतीय सीमाई क्षेत्र के ऐसे युवाओ को भर्ती कर रहा है जो ऐसो-अराम कि जिंदगी चाहते है, इसी मिशन को लेकर कैसिनो से जोड़ने का एक नया तंत्र नेपाल से सटे सीमाई भारतीय इलाको मे खड़ा कर दिया। इनके इस मिशन में कई युवा रातो रात मालामाल हो गए, जबकि हजारो शौकीन इन कैसिनो तंत्र के सम्पर्क में आकर अपना सब कुछ गवा दिया।
“पर्यटन क्षेत्र में पड़ी आर्थिक मार को लेकर भारतीय सीमाई नगरो में चल रहा प्रचार प्रसार”
नेपाल में पर्यटकों से लूटकांड की घटनाओं से भयभीत अधिकांश भारतीय पर्यटक नेपाल जाने के वजाय भारत के विभिन्न टूरिस्ट प्लेस पहुच रहे है, बात करे नेपाल भारत सीमाई इलाको के पर्यटकों की तो इस वर्ष नेपाल में गिनती के लोग पहुचे जबकि, जम्मू कश्मीर, मुम्बई, कोलकाता, उत्तराखंड, आसाम जाने वालों की संख्या नेपाल की अपेक्षा ज्यादा रही।
भारतीय क्षेत्रो में बढ़े पर्यटक व तीर्थंकर: नेपाल पर्यटन उद्योग के माथे पर चिंता की लकीर
भारत के उत्तर प्रदेश के लोग अब यूपी में बेहतरीन तीर्थस्थल व पर्यटन स्थल की तलाश सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है, जिनमे वाराणसी, प्रयागराज, गोरखनाथ मंदिर, तारामंडल, कुशीनगर, आयोध्या, तरकुलहा देवी मंदिर, पाटन देवी मंदिर आदि प्रमुख हैं, इन स्थलों पर बिगत एक माह में यूपी टूरिस्ट पॉइंट के बारे में गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किया गया है।
भारतीय सीमाई क्षेत्रो में सक्रिय टूरिस्ट एजेंसियों को बनाया अपना तंत्र:
नेपाल पर्यटन क्षेत्रो में भारतीय पर्यटकों की कमी को देखते हुवे नेपाल टूरिस्ट उद्योग ने भारतीय सीमाई इलाको में बैनर पोस्टर लगाना कर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है, वही बॉर्डर पर बैठे टूरिस्ट एजेंसियों को लुभावने ऑफर के साथ नेपाल भ्रमण फ्री पैकेज भी दिए जाने का खबर सूत्रों के हवाले से मिला है, बताया जा रहा हैं कि, एक टीम (5 लोग) को भेजने पर 5 से 8 हजार नेपाली रुपये का लाभ दिया जा रहा है, वही पूरा बस होने पर 25 हजार रुपये तक दिया जा रहा है, इसके बाद होटल से कमीशन अलग तय होता है। सोनौली और नौतनवा में दर्जनों टूर एंड ट्रेवल्स ब्रांच अब सीधे नेपाल से जुड़ कर लाभ उठा रहे हैं।
Post a Comment