विद्यालय में धुमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का उत्सव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्यालय में धुमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का उत्सव



संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- आनंद बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूपगंज में गणेश चतुर्थी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में गणेश चतुर्थी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के संस्था प्रधान महेंद्र पाल गर्ग की अध्यक्षता में गणपति स्थापना,रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी गणपति की झांकी सजाई गई।

इस गणपति उत्सव के मौके पर कमलेश जीनगर ने गणेश जी के बारे में पौराणिक कथाओं से बच्चों को अवगत कराया और गणेश जी के महिमा का गुणगान किया। विद्यार्थियों को संकल्प याद दिलाया जिससे वे आगे से आगे निरंतर उन्नति करें उनके बुद्धि का विकास हो वह निरंतर अनवरत सफलता हासिल करें इस अवसर पर कई विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सामूहिक रूप से भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की वह मोदक का भोग लगाया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोनू कुमारी, नीलम परमार, नीतू प्रजापत, संगीता प्रजापत, करिश्मा कुमारी, राकेश परमार, जयंतीलाल परमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.