पत्रकार के पुत्र का फ्रांस के साफ्टवेयर कंपनी में हुआ चयन -- शुभचिंतकों व क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज के कोल्हुई शिकारगढ़ निवासी शिक्षक व पत्रकार अवधेश वर्मा के बेटे मंगेश नाथ वर्मा का फ्रांस की सॉप्टवेयर कम्पनी में कैम्पस चयन होने पर कोल्हुई समेत जनपद का नाम रोशन हुआ है। आईआईटी से बीटेक कर रहे मंगेश नाथ वर्मा का चौथे व अंतिम वर्ष में बीती मंगलवार शाम चौथे राउण्ड के इंटरव्यू के बाद 15 लाख के सालाना पैकेज पर कैम्पस सलेक्शन हुआ है। जिससे परिजनों, शुचिन्तकों, मित्रों व क्षेत्र वासियों में काफी खुशी व्याप्त है।
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अवधेश वर्मा ने बताया उनका पुत्र मंगेश नाथ वर्मा हाईस्कूल होली क्रॉस स्कूल नौतनवां व इण्टर मीडिएट गोरखपुर से किया था। इस के बाद कोटा शहर के एलेन कोचिंग में तैयारी करने के बाद दूसरे वर्ष में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद बीटेक में सलेक्शन हुआ। मई वर्ष 2023 में मानी जानी के कम्पनी जियो मुंबई में दो महीने इंटरशिप करने बाद चौथे व अंतिम वर्ष में प्रवेश परीक्षा व इंटरव्यू के बाद फ्रांस की सॉप्टवेयर कम्पनी में कॉलेज से ही 15 लाख के सालाना पैकेज पर कैम्पस सलेक्शन हो गया।
विदित हो भारत में लगभग हर छात्र जो इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है। वह भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों एवं आईआईटी से बीटेक की डिग्री का विकल्प चुनता है। हालांकि शीर्ष आईआईटी में प्रवेश पाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन जिसे कोल्हुई निवासी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के पुत्र ने कारनामा दिखाकर कोल्हुई को एक बार फिर शीर्ष पर लाकर मां, बाप, गांव ,परिजनों समेत कोल्हुई व शिकारगढ़ का नाम रोशन तो किया ही है। जनपद एवं देश, प्रदेश का नाम भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्रांस में भारत का डंका बजा दिया है।
इस कामयाबी पर सहारा समय न्यूज पत्रकार अशोक वर्मा,पत्रकार मुहम्मद सई,जीन्यूज के अमित त्रिपाठी, अंगद शर्मा,विकास मद्धेशिया,उमेश गुप्ता, अजीत सिंह,विनोद वर्मा,कलाधर मिश्र, ईश्वर वर्मा,रोहित कन्नौजिया, असलम अहमद,आशीष गुप्ता समेत पूर्व जेष्ठ प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खा,अरुण राय, अनिल मिश्रा, अंगद उपाध्याय, प्रदीप पाण्डेय, मंटू सिंह, ठाकुर शिव कुमार सिंह, सूर्यवीर सिंह, मौलाना अब्दुल वाजिद फैजी, हृदय उपाध्याय, संजय उपाध्याय, विकाश उपाध्याय, तामेश्वर जायसवाल, जितेंद्र प्रसाद, अनिल शुक्ला, मौलाना अब्दुल्लाह खान, डा०निसार अहमद,दीना नाथ चौधरी, ऋषि केश यादव, प्रदीप पांडेय, अनवर अली खां, प्रदीप कुमार आदि ने शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment