जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ



रोल प्ले व लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक भाव विभोर


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता सचिव प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व प्रतियोगिता प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार कार्यक्रम में नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बालिका शिक्षा सहित चयनित पांच विषयों पर रोल प्ले व लोकनृत्यों पर जिले भर की प्रतिभाओं ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।सह प्रभारी श्रीमती प्रतिभा आर्य के मार्गदर्शन में रोल प्ले व लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां आवंटित कोड़ नम्बरों से हुई।

प्ले के निर्णायक लक्ष्मण कुमार रांची कृष्णपाल सिंह ललित देववंशी रहे लोक नृत्य के निर्णायक सुल्तान सिंह,भारती राठौर एवं प्रेमलता राठौर रहे।

बालिका भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा,वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर शानदार कार्यक्रम कोई न कोई बड़ा संदेश दे रहे थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, प्रतिभा आर्य ,भगवत सिंह देवड़ा ,महेंद्र कुमार प्रजापत, कुसुम परमार ,कीर्ति सोलंकी का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में शगुफ्ता, राजाराम मीणा, रंजू चारण, हेमलता खत्री ,नीतू सिंह ,जय श्री खत्री ,सुशीला कुमारी ,अंजलि जीनगर सहित सिरोही जिले के प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 12 सितम्बर 2023 मंगलवार को 10-30 बजे स्थानीय विद्यालय में होगा। समापन समारोह के अतिथि सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत , सीबीईओ हीरालाल माली , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा हनीफ खां रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.