लोक नृत्य में बालिका स्कूल सिरोही जिला चैंपियन
जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई । समापन समारोह की मुख्य अतिथि सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत रही । समापन समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
सीडीईओ कलावंत ने कला, कलाकार तथा कला के महत्व को समझाया ।कला का क्षेत्र बहुत व्यापक है।कला महत्वपूर्ण शिक्षा, उपयोगी संदेश देने का सशक्त माध्यम है।कला रोज़गारोन्मुखी , मनोरंजन, सभ्यता संस्कृति की वाहक भी है।
संयोजक श्रीमती हीरा खत्री एवं प्रतियोगिता प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही प्रथम,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद सिरोही द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटकड़ा तृतीय स्थान पर रहा।
रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरलूट प्रथम,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद सिरोही द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटक रहा तृतीय स्थान पर रहा। सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत ने सभी विजेताओं व सहभागिता करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। विजेताओं को प्रति छात्र 300 प्रथम, द्वितीय 200 तथा तृतीय स्थान को150 रूपए बैंक खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे।
सह प्रभारी श्रीमती प्रतिभा आर्य के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के निर्णायक लक्ष्मण कुमार घांची,कृष्ण पाल सिंह, ललित देवबंशी,सुल्तान सिंह, भारती राठौर एवं प्रेमलता राठौर रहे।राव ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता राज्य स्तर पर सिरोही जिले का नेतृत्व करेंगे।
कार्यक्रम में भगवत सिंह देवड़ा ,महेंद्र कुमार प्रजापत, कुसुम परमार, कल्पना चौहान,कीर्ति सोलंकी, शगुफ्ता ,राजाराम मीणा, रंजू चारण ,हेमलता खत्री ,नीतू सिंह धाबाई ,जय श्री खत्री, सुशीला कुमारी ,अंजली जीनगर व सभी प्रतियोगी उपस्थित रहे।
मंच संचालन श्रीमती प्रतिभा आर्य व गोपाल सिंह राव ने किया।
Post a Comment