स्थानीय संघ पिंडवाड़ा का स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्थानीय संघ पिंडवाड़ा का स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर आयोजित


 प्रशिक्षण के तीसरे दिन पिंडवाड़ा यातायात प्रभारी रावल ने सड़क सुरक्षा नियम की दी स्काउट गाइड कैडेट्स को जानकारी


संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पिंडवाड़ा के द्वारा पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर रिचेश्वर महादेव मंदिर नांदिया में आयोजित हो रहा है।

स्थानीय संघ सचिव मूल सिंह भाटी ने बताया कि द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन पिंडवाड़ा पुलिस थाना से यातायात शाखा प्रभारी हेड कांस्टेबल दिनेश रावल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम स्काउट परंपरा के अनुसार स्कार्फ और साफा पहनाकर अतिथिगणों का स्वागत किया गया। शिविर में यातायात प्रभारी रावल ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। शराब पीकर वाहन ना चलाएं अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसे टोकना चाहिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, 18 वर्ष आयु पूर्ण करने के पश्चात ही दुपहिया वाहन या अन्य वाहन चलाना चाहिए।

प्रशिक्षक कुणाल प्रजापत ने बताया कि इस शिविर में प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें पायनियरिंग, गांठे, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता, तंबू लगाना, नक्शा बनाना, दिशाओं का ज्ञान, व्यायाम, नियम, प्रतिज्ञा, भोजन बनाना, दक्षताबेज, पोशाक पहनने का सही तरीका, निरीक्षण आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं सचिव भाटी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय संघ पिंडवाड़ा के सभी पंजीकृत स्काउट गाइड ग्रुप भाग ले रहे है।

इस प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय संघ सचिव मूल सिंह भाटी के साथ प्रशिक्षक स्काउटर कुणाल प्रजापत ,सुरेश कुमार ,शंकर लाल ,मुकेश कुमार, HWB गंगा सिंह ,इंदा ,अशोक कुमार ,आकाश कुमार ,सतीश कुमार, गाइडर आशा कुमारी, हिना कुमारी ,रितिका कुंवर, अनिता गुर्जर व रोवर रेंजर तुषार रावल ,मोहित कुमार ,रोहित कुमार ,संतोष पटेल ,चेतन कुमार, दृष्टि पांडे, संतोष कुमारी अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर में कॉन्स्टेबल कालू सिंह व पुजारी हिम्मत रावल के साथ 200 के लगभग स्काउट गाइड कैडेट्स मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.