तेज रफ्तार बनी शौक: बढ़ रही दुर्घटना, 4वर्षीय अबोध बालक की मौत, परिजनों में मातम की लहर
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नए उम्र के प्रथम पड़ाव पर पहुचे युवाओ को तेज रफ्तार काफी भा रहा है, लापरवाही, अनियंत्रित वाहन, बिना लाइसेंस के बाइक देना युवा नौनिहालो के साथ खिलवाड़ करने के जैसा एक अपराध है। आजकल के अभिभावकों को अपने पाल्यो के भविष्य की तनिक भी चिंता नही है।
यही तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने एक अबोध बालक की इह लीला समाप्त कर एक पिता के वंश को नष्ट कर दिया, एक माता के आंचल को सुना कर दिया, एक परिवार के चिराग को मौत के सुपुर्द कर दिया।
घटना 1 सितंबर 2023 को शाम 4.30 बजे न्यू एसएसबी रोड भगवानपुर सोनौली मार्ग है, मिले खबर के मुताबिक सेवतरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना के चालक सोनू विश्वकर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते समय रोड पार कर रहे एक 4 वर्ष के बच्चे आयुष गोंड पुत्र संतोष गोंड निवासी भगवानपुर थाना सोनौली को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मासूम को परिजनों द्वारा निकटम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, वही चालक को गिरफ्तार कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Post a Comment