पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के आवास पहुचे विधायक ऋषि त्रिपाठी का मुलाकात बना चर्चा का विषय
नौतनवा/सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के लिए 20 अगस्त 2023 की देर शाम बनी कुछ खास, यह मौका था दो दिग्गज राजनितिज्ञों का मुलाकात, चाय पर घण्टो हुई बात, यह मुलाकात नगर में बना चर्चा विषय।
जानकारी के मुताबिक 2023 निकाय चुनाव में कड़ी टक्कर में रहे बसपा नेता व निर्दल चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के आवास पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और पूर्व भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी अखिलेश त्रिपाठी का औचक पहुचना चर्चा का विषय बन गया।
इस दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के बीच लंबी वार्तालापों का सिलसिला चला, बताया जा रहा है कि, घण्टो की इस बैठक में चाय पर चाय के साथ राजनीतिक मुद्दों को लेकर वार्ता हुई, हालांकि इस मुलाकात को मात्र शिष्टाचार भेंटवार्ता बताया गया है।
एकाएक बनी इस मुलाकात का नगर पंचायत सोनौली में चर्चा बन गया है, अचानक विधायक का दीपक बाबा के घर आना, घण्टो बैठ कर बातें करना, देर रात को मुलाकात, यह सब अचानक हुई मीटिंग बताया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो भाजपा के 2024 मिशन को लेकर अपने विधानसभा की मजबूत कमान बनाने के लिए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अभी से कमर कस ली है, इसी कड़ी में यह मुलाकातों का दौर शुरू किया गया है।
Post a Comment