जिला स्तरीय सचिव व स्काउटर गाइडर बैठक 29 अगस्त को सिरोही में
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा इस सत्र की प्रथम जिला स्तरीय सचिव व स्काउटर गाइडर बैठक 29 अगस्त 2023 को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में प्रातः 11 बजें आयोजित की जायेंगी।
सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि इस बैठक में सचिव, संयुक्त सचिव और चयनित विद्यालयों के स्काउटर गाइडर सम्मिलित होगें। इस बैठक में स्थानीय संघों में बकाया कोटामनी राशि, नवीन ग्रुप पंजीकरण, राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण व जांच शिविर, ग्रुप निरीक्षण, उधोग पर्व, नियुक्ति पत्र, बेसिक कोर्स, प्रथम जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन के आयोजन, स्काउट गाइड की संख्यात्मक व गुणात्मक वृद्धि एवं विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथों पर स्काउट गाइड व रोवर रेंजर सेवा के लिए लगाने के लिये आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जायेंगा।
इस अवसर पर 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में आयोजित हुई, जिसमें सिरोही जिले से सम्मिलित हुई ग्रुप के मोमेंटो भी अतिथि द्वारा वितरण किए जाएंगे।
Post a Comment