कस्टम ने तस्करी का टमाटर किया नष्ट, तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी विभाग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कस्टम ने तस्करी का टमाटर किया नष्ट, तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी विभाग


टमाटर के दाम बढ़ते ही टमाटर की तस्करी शुरू 


नौतनवा महराजगंज।

टमाटर के दाम बढ़ते ही नेपाल से भारत में तस्करी बढ़ने लगी है। बॉर्डर क्षेत्र में जांच के दौरान कस्टम ने दो पिकप टमाटर पकड़ कर सीज कर दिया। वैध कागजात नही होने के कारण कस्टम विभाग ने टमाटर को नष्ट कर दिया।

दो दिन पूर्व ठूठीबारी सीमा से अबैध रूप से तस्करी कर भारत मे लायी गयी दो पिकप टमाटर को कस्टम विभाग ने पकड़ कर सीज कर दिया था।

जिसे रिलीज कराने के लिए तस्कर जुट गए। लेकिन भारत मे इंपोर्ट करने के लिए खाद्य और प्रयोगशाला के कागजात पूरा नही होने के कारण उक्त कच्चे टमाटर सड़ने लगा जिसे कस्टम विभाग ने नष्ट कर दिया।

कस्टम अधीक्षक नौतनवा विशाल मेहता ने बताया कि टमाटर को नष्ट करने के लिए ले जाया गया था। अंधेरा होने के कारण वापस कस्टम कार्यालय में रखा गया।

शनिवार सुबह 10 बजे नष्ट करा दिया गया है। टमाटर को इम्पोर्ट करने के लिए या रिलीज करने के लिए कोई वैध कागजात नही थे। तस्करों की सूची बनाई गई है। सभी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.