गोरखपुर की गीता नेपाल में चोरी के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने 15 दिन के लिए रिमांड पर लिया
महराजगंज
नेपाल पुलिस ने रूपनदेही जिले के दर्जनों घरों में हुए चोरी के आरोप मे गोरखपुर निवासी गीता तिवारी को गिरफ्तार किया है, उसके और नेटवर्क के साथी की तलाश चल रही है, नेपाल पुलिस ने अदालत में पेश कर 15 दिन के लिए जांच के लिए रिमांड पर लिया है।
नेपाल रूपनदेही जिले की पुलिस को सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव मेवडीहवा नो मेंस लेंड के सटे एक मकान में कुछ भारतीय नागरिक रुके हुए है। और दिखाई भी नही देते है। सूचना के बाद मंगलवार की रात उक्त मकान में छापेमारी एक महिला को गिरफ्तार किया बताया गया है कि उसके और भी सहयोगी पुरुष मित्र थे जो मौका पाकर भारत मे भाग गए।
नेपाल पुलिस के अनुसार गीता तिवारी हत्या, चोरी लूट के मामले मे जमानत पर रिहा थी, वह नेपाल के भैरहवा मे किराए का मकान ले कर वारदात को अंजाम दे रही थी।
रूपनदेही के एसपी भरत बहादुर के सी ने वृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता कर बताया की आरोपी महिला के पास से एक रिवाल्वर, कुछ गोलियां, चाकू, क़टर और ताला तोड़ने के औजार मिले है, और भारतीय नंबर प्लेट की स्कूटी भी बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर जाच किया जा रहा है।
Post a Comment