स्काउट प्रभारी ने 18वी बार किया रक्तदान
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद - कुंभलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उमरवास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावा का गुडा के स्काउट प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत ने जरूरतमंद लोगों के लिए राजकीय चिकित्सालय राजसमंद पर 18वी बार स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इससे पूर्व शेखावत ने ग्राम पंचायत मुख्यालय उमरवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया तथा आमजन व नवयुवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर राजसमंद के पूर्व स्काउट जिला सचिव गणेश राम बुनकर उपस्थित रहे ।
Post a Comment