सोनौली: जनजाति आवासीय विद्यालय में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सोनौली महराजगंज।
सोनौली क्षेत्र के कुनसेरवा में स्थित जनपद का एक मात्र जनजातीय आवासीय विद्यालय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नौतनवां में सोमवार को बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जहां अनेक बच्चे खुजली, सर्दी जुखाम आदि मौसमी परेशानियों से युक्त पाए गए।
जिन्हें तत्काल दवा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के चिकित्सक डॉक्टर एस. के. त्रिपाठी ने किया। जिनका साथ डॉ जे पी चौधरी, डॉ जितेंद्र त्रिपाठी और नेत्र परीक्षक संदीप ने दिया।
डॉक्टर सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया की आवासीय विद्यालयों में यदि एक बच्चे को भी स्केबीज का संक्रमण हो गया तो वह धीरे-धीरे कई बच्चों में फैल जाता है। इसलिए इस विद्यालय पर हमारी टीम माह में एक बार जरूर स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम रखती है। बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी जाती है। यदि कोई बच्चा गंभीर बीमारी से पीड़ित मिल जाता है तो उसे स्वयं अपने वाहन से सीएचसी रतनपुर या जिला चिकित्सालय महाराजगंज ले जाकर समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जाती है।
स्वास्थ्य टीम ने कुल 124 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें वहां की अधीक्षिका सुनीता सिंह और अध्यापक अभिषेक कुमार मिश्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Post a Comment