सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर किया बैठक, विधायक और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि के मार्गदर्शन में होगा अगला कदम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर किया बैठक, विधायक और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि के मार्गदर्शन में होगा अगला कदम



✍️ ₹62.50 के सामान पर भंसार वसूलने को लेकर सोनौली के व्यापारी की बैठक सम्पन्न

✍️ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुवे व्यापारी, रखे अपने मत

✍️ आगामी बैठक में उपस्थित होंगे विधायक और पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि...प्रताप मद्धेशिया

✍️ बैठक में नही पहुचे कई बड़े व्यापारी नेता


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नेपाल कस्टम (भंसार) की मनमानी को लेकर सोनौली के व्यापारियों ने प्रताप मद्धेशिया के अगुवाई में एक बैठक कर बनाई रणनीति, इस दौरान उपस्थित व्यापारियों ने अलग अलग राय और मत दी। बैठक में 5000 भारतीय मुद्रा के सामानों को नेपाल ले जाने की कस्टम ड्यूटी में छूट प्रदान करने की बात पर चर्चा किया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुवे प्रताप मद्धेशिया ने कहा कि, यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है, इस लिए हमारे विधायक और सांसद के साथ नेपाल के विधायक और सांसद के साथ बैठक किया जाएगा।


पिछले दिनों ही बॉर्डर पर स्थित कारोबारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सोनौली नगर अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह के अगुवाई में प्रताप मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अहद खान ने नेपाल के सिद्धार्थनगर मेयर इस्तियाक अहमद खान से भेंटवार्ता कर भारतीय व्यापारियों एवं नेपाली जनता के हितों को लेकर चर्चा की।

इस बैठक में एक तरफ जहां सैकड़ो व्यापारियों की उपस्थिति रही वहीं नगर के प्रमुख व्यापारी नेताओ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, नगर अध्यक्ष बबलू सिंह एवं उद्योग व्यापार मंडल समिति के नगर अध्यक्ष विजय रौनियार व वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जायसवाल आदि की किन्ही कारणों से उपस्थिति नही हो सकी, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रेम जायसवाल, नीरज जायसवाल, बिक्की सलूजा, सन्तोष अग्रहरी, गुरु मद्देशिया, रूपेश अग्रहरी, भोला शर्मा, अमित गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सरदार सन्नी सिंह, राजू, श्रवण रौनियार, मोहन थापा आदि लोग उपस्थित रहे। वही बैठक का नेतृत्व प्रताप मद्धेशिया ने स्वयं किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.