सोनौली: चोरी के मोटर साईकिल के साथ एक गिरफ्तार
महराजगंज।
सोनौली कस्बे से चार दिन पहले गायब एक मोटरसाइकिल के मामले मे पुलिस ने पिपरहिया गांव के पास से चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक को गिरफ्तार किया है।
चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने बताया चोर की पहचान गणेश दुबे पुत्र विश्वनाथ दुबे रामनगर टोला, मार्चवार थाना नौतनवा के रूप मे हुई है,जो कस्बे से 4 दिन पहले यूपी 53 के6765 नंबर प्लेट की मोटर साइकिल चुरा ले गया था। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
Post a Comment