नगर पंचायत सोनौली के मुख्य कस्बे में खुल रहे नूर फार्मा मेडिक का आज भब्य शुभारम्भ
प्रथम 24 न्यूस डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 11 वाल्मीकि नगर वार्ड जलकल के सामने आज नूर फार्मा मेडिक का भब्य शुभारंभ हुआ, इस दौरान नगर भाजपा नेता व सभासदों सहित प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तियो की उपस्थिति रही।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मंजूर अली ने नूर फार्मा मेडिक का रिबन काट कर उद्घाटन किया, इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल ने कहा कि, कस्बे के युवा अब नगर का नाम रौशन कर रहे है जो नगर के हर एक व्यक्ति के लिए गौरव की बात है, प्रेम जायसवाल ने कहा कि, नगर में दक्ष फार्मासिस्ट के होने से नगर के लोगो का ही नही बल्कि आस पास के गांवों के लोग भी लाभवन्तित होंगे।
इस मौके पर संचालक ने बताया कि, बीपी, सुगर, थायराइड, चेस्ट व उदर रोग सहित पुरानी से पुरानी खांसी, सांस फूलना, कब्ज, भूख ना लगना, पेशाब में जल्द व दर्द सहित शिशु व बाल रोग से सम्बंधित सभी इलाज एवं दवा उपलब्ध रहेगा।
जमाल अहमद ने जानकारी कि, गोरखपुर नौतनवा सहित लखनऊ आदि के डॉक्टरों की उपस्थिति होगी, इस मौके पर नूर फार्मा मेडिक के संचालक एवं डॉक्टर फैज अहमद ने जानकारी दी कि, एक ही दुकान पर सभी प्रकार के बीमारियों का दवा हर समय उपलब्ध होगा। एवं विशेष डॉक्टरों की टीम सप्ताह में समय समय पर अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे।
शुभारंभ के मौके पर सभासद प्रदीप नायक, अनवर हाजी, नुरूलहोद, जमाल अहमद, कमाल अहमद, संतोष मद्धेशिया, परवीन सिंह, चन्दवीर भारती, मुफ़्ती समसुद्दीन सहित भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।
Post a Comment