प्याज ट्रक चालक और सहचालक के परिजन परेशान ट्रांसपोर्टर से लगाई गुहार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्याज ट्रक चालक और सहचालक के परिजन परेशान ट्रांसपोर्टर से लगाई गुहार


जुड़ रही कड़ी दर कड़ी नेपाल प्रशासन जांच में जुटा

महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे भैरहवा भन्सार कार्यालय में फर्जी पेपर के सहारे एक प्याज की गाड़ी को पास कराने के मामले में नेपाल पुलिस जाच में जुटी है। सोमवार की शाम पकड़े गए प्याज की ट्रक को बुधवार को प्याज नीलाम कर दिया गया। लेकिन ट्रक और चालक नेपाल पुलिस की हिरासत में है। जिसको लेकर ट्रक चालक के परिजन इंदौर के ट्रांसपोर्टर से ट्रक और चालक सहचालक को छुड़ाने की मांग किया है।

वृहस्पतिवार की दोपहर ट्रांसपोर्टर संजीव कुमार (इंदौर) ने बताया कि लखीमपुर का रहने वाला चालक ट्रक में इंदौर से प्याज लोड कर नेपाल गया था। चालक सहचालक निर्दोष है। दोनो के परिजन अब परेशान है। एजेंट ने फर्जी तरीके से प्याज लदी ट्रक को पास कराया है। उन सभी के खिलाफ नेपाल और भारत दोनो देशों के पुलिस अधिकारियों से इन सभी की शिकायत किया है।

भैरहवा भन्सार कार्यालय के अनुसार अन्नपूर्णा टर्मिनल के सुरक्षा गार्ड एवं कस्टम कर्मचारी ने सोमवार शाम भारत से नेपाल आयातित प्याज से भरे मालवाहक ट्रक को उस समय रोक दिया जब उक्त भारतीय ट्रक सीमा शुल्क जांच पास के बिना जाने की कोशिश कर रहा था। प्याज लदा ट्रक यूपी 31टी 9941 जब कस्टम के दूसरे गेट से निकल रहा था तो नकली कागज के संदेह में टर्मिनल पर उसे रोक लिया गया।

जैसे ही मालवाहक ट्रक सीमा शुल्क चेक पास के लिए प्रवेश करता है, वाहन नंबर के साथ गेट से प्रवेश किया जाता है, गेट पास (बिलिंग) के बाद सीमा शुल्क चेक पास की प्रक्रिया शुरू होती है, चेक पास के बाद मालवाहक वाहन को छोड़ दिया जाता है। भन्सार विभाग द्वारा निकास नोट दिए जाने के बाद ही। जब वाहन सोमवार को सीमा शुल्क जांच से गुजरे बिना सीमा शुल्क परिसर में पहुंचा और संदिग्ध दस्तावेजों के साथ बाहर निकलने के लिए कहा गया, तो सीमा शुल्क प्रणाली ने दिखाया कि यह काम कर रहा था।  घटना तब सामने आई जब एग्जिट गेट पर सिस्टम में फर्जी गेट पास और एग्जिट नोट शामिल थे। बुधवार को प्याज को नीलाम कर दिया गया और ट्रक एवं चालको को पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा है।

जुड़ रही कड़ी दर कड़ी सभी आरोपी पकड़ से दूर

प्याज की गाड़ी फर्जी तरीके से पास कराने की घटना में एक और आरोपी का नाम सामने आया है। जिसमे वकील अहमद, शिवम निवासी सोनौली, गोविंद निवासी नौतनवां और राजन थापा निवासी आखा अस्पताल भैरहवा के बाद सैफ निवासी जुगौली सोनौली का भी नाम सामने आने के बाद नेपाल की खुफिया विभाग पाँचो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

भाजपा नेताओ ने की घटना की निंदा

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम जायसवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पिछले माह मछली की घटना में भारतीय नागरिक का सम्मलित होना फिर प्याज की घटना में भी सोनौली और नौतनवां के युवकों के सम्मलित होने से काम करने वाले ट्रांसपोर्टर एजेंट परेशान हो रहे है। इससे दोनो देशों के लोगो मे असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।

इस सम्बंध में भैरहवा भन्सार कार्यालय सूचना अधिकारी युवराज भट्टराई ने बताया कि, ट्रक और दोनो चालक हिरासत में है। घटना की जाच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.