Human trafficking की रोकथाम को आपशी सामंजस बना कर करे कार्य..एसएसबी उपनिरीक्षक हंसराज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Human trafficking की रोकथाम को आपशी सामंजस बना कर करे कार्य..एसएसबी उपनिरीक्षक हंसराज



प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
जारा/भगवानपुर महराजगंज।

आज़ दिनांक 27-06-2023 को एसएसबी कैंप भगवानपुर में एसएसबी एवं चौकी प्रभारी भगवानपुर की अध्यक्षता में सृष्टि सेवा संस्थान, चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वावधान में बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी रोकने के लिए दोनों देश के सुरक्षा एजेंसियों एवं अन्य संस्थाओं के  अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया।



जिसमे सृष्टि सेवा संस्थान नौतनवां महराजगंज दीपक पाण्डेय, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति से पुष्पा चौधरी ने बताया कि, बच्चों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल यौन शौषण, बाल तस्करी से बचाने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में बताया गया कि, बाल तस्करी के रूप में यौन शोषण का शिकार बनाया जाता हैं।



बैठक में मुख्य रूप से एसएसबी 22 वी वाहिनी बटालियन के उपनिरीक्षक हंसराज चौकी, प्रभारी भगवानपुर, ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, नेपाल पुलिस सहित तमाम संस्थाओं के लोगो की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.